जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने पीडीएस दुकान व मध्यान्ह भोजन का किया निरीक्षण
अनूपपुर
गरीबों को मिलने वाले अनाज अनाज की दुकान प दुकानों से लगातार आ रही शिकायतों के बाद गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने विभिन्न पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केकर पानी के पीडीएस दुकान में गरीबों को मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता देखी गई, जहां पर चावल की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर नागरिक आपूर्ति अधिकारी से गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए, वही भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जैतहरी जनपद के ग्राम अमगवा के ग्रामीणों ने भी पीडीएस दुकान का समय पर न खुलने व सेल्समेन द्वारा ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सेल्समैन को पत्र लिखकर समय पर दुकान खोलने व व्यवहार में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
शासकीय विद्यालय में मिलने वाले मध्यान्ह भोजनों का भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया गत दिवस शासकीय प्राथमिक विद्यालय औढेरा का निरीक्षण किया गया, जहां पर स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन गुणवत्ता विहीन सामग्री से बनाए पर अध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए, गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए, जहां कहां गया कि बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।