जंगली सुअर के अवैध शिकार पर तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

जंगली सुअर के अवैध शिकार पर तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार


 अनूपपुर

वन परीक्षेत्र जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलखारी के जंगल में विगत दिनों चार शिकारियों द्वारा की तार से फंदा लगाकर एक जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मृत होने पर उसको काटकर मांस को पका कर उपयोग करने के फिराक में होने दौरान मुखबिर से वन विभाग को जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल द्वारा शिकारी के घर से मृत जंगली सुअर का कच्चा एवं पक्का मांस 73 नग बांस की खूटी एवं कांच की शीशी के साथ 2 किलो जी,आई,तार जप्त कर तीन आरोपियों को अनूपपुर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है इस दौरान एक प्रमुख आरोपी मौके का लाभ उठा  कर फरार होने में सफल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना के बाद तत्काल टीम गठित कर परीक्षेंत अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार बीट गार्ड बीट खोड़री विनय अहिरवार के साथ मौके पर पहुंचकर शिकार में सम्मिलित खोडरी निवासी रमेश उर्फ ननभईया पिता रामजीत कोल उम्र 30 वर्ष,नत्थू पिता समयलाल अगरिया उम्र 32 वर्ष एवं प्यारेलाल पिता पंचम सिंह गोंड उम्र 37 वर्ष सभी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई इस दौरान 6 किलो के लगभग जंगली सुअर का पक्का एवं कटा हुआ कच्चा मांस ,73 नाग लकड़ी की खूटी तथा कांच की सीसी के साथ 2 किलो वजन का जी,आई,तार जप्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है तीनों शिकारी को के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 4429/20 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय के निर्देशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेजते हुए जप्त किए गए कच्चे एवं पक्के मांस को न्यायालय की अनुमति पर वन डिपो जैतहरी में नस्टीकरण की कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget