पुलिस के साथ अभद्रता के आरोपी की सजा यथावत अपीलीय न्यायालय ने भेजा जेल

पुलिस के साथ अभद्रता के आरोपी की सजा यथावत अपीलीय न्यायालय ने भेजा जेल


अनूपपुर

द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के पंजीबद्ध अपराध की धारा 353, 323, 294, 506 भाग-2 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल न्यायालय के निर्णय से उद्भूत अपील पर आरोपी 36 वर्षीय पियूष पटेल पुत्र केशव पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध को अधीनस्थ न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए उसे 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की पजा सुनाई थी जिसे अपीलीय न्यायालय ने यथावत रखते हुए आरोपी पियूष पटेल को जेल भेज दिया।

28 अक्टूबर 2015 को थाना कोतवाली में पदस्थ ए.एस.आई. शाम को रेस्ट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था में लगा था, उसी दौरान पियूष पटेल आया और ए.एस.आई. को लोक कर्तव्यों का पालन में अभद्रता करते हुए मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी, जिस संबंध में ए.एस.आई. ने थाने में लिखित शिकायत की जिसके आधार पुलिस ने मामला कायम करते हुए विवेचना में लेकर, पियूष पटेल के विरूद्ध अपराध किये जाने की परिस्थति पाए जाने पर उसके विरूद्ध अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विचारण हेतु अधीनस्थ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां आरोपित को दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई जिसके विरूद्ध बचाव पक्ष द्वारा यह अपील प्रस्तुत की गई थी। जिस पर अपीलीय न्यायालय ने आरोपी की सजा को यथावत रखते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget