दो दिन में 85 दुर्गा प्रतिमाएं हुई विसर्जित, प्रशासन की निगरानी से नर्मदा में नही हो पायी प्रतिमाएं प्रवाहित

दो दिन में 85 दुर्गा प्रतिमाएं हुई विसर्जित, प्रशासन की निगरानी से नर्मदा में नही हो पायी प्रतिमाएं प्रवाहित


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक में नवरात्रि समाप्ति दशहरा के पावन अवसर और पापांकुशा एकादशी में नगर समेत दूर दराज शहरो , ग्रामों से भी दुर्गा प्रतिमाएं अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन हेतु लाते है । विसर्जन व्यवस्था हेतु नगर परिषद द्वारा नर्मदा समीप ही एक अलग कुंड बना है जिसमे सभी दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती है । इस वर्ष दो दिनों में लगभग 85 दुर्गा प्रतिमाएं बनाए गए विसर्जित कुंड में की गई है । नवरात्रि प्रारंभ से विसर्जन तक शासन प्रशासन की पूरी नजर बनी रही । दशहरा के पावन दिवस पर कुछ वर्षो से रावण दहन का कार्यक्रम न होने से लोगो में उत्साह कम देखी जा रही थी ।  विसर्जन हेतु लंबी दूरी से भी दुर्गा जी की प्रतिमाएं पहुंचती है  जिनमे ब्योहारी , जयसिहनगर,  गोहपारू , शहडोल , अमझोर , कोतमा , अनूपपुर , पेंड्रा - गौरेला आदि जगहों से समितियों ने लाकर विसर्जित किए । 

विसर्जन हेतु नगर परिषद पूर्ण व्यवस्था बनाए रखती है , पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर बनाए रखती है । पुष्पराजगढ़ एसडीएम , तहसीलदार भी टीम के साथ नजर बनाए रखी ।

अमरकंटक के अनेक वार्डो में मां भगवती दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित किए थे , जिनमे प्रमुख मां रेवा दुर्गोत्सव समिति वार्ड10 , जय श्री राम दुर्गोत्स्व समिति वार्ड04 , दुर्गोत्सव समिति वार्ड11 , वार्ड12 , वार्ड 13 , वार्ड14 , वार्ड15 , वार्ड07 , वार्ड08 , वार्ड03 प्रमुख जगहों पर पंडालों में विराजमान किए गए थे । सभी दुर्गा पंडालों की खूब साज सज्जा के साथ  लाईटिंग, झालर की चकाचौंध में नव दिवसीय भजन , रामायण , डांस गरबा आदि के माध्यम से उत्सव में चार चांद लग रहा था । दुर्गा समितियों के सभी सदस्य अच्छा से अच्छा कार्यक्रम आयोजित किए । डी.जे. म्यूजिक पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा था । एकाध दुर्गा विसर्जन में डी.जे. साउंड बजता देख प्रशासन ने रोक भी लगाया ।प्रशासन द्वारा विसर्जन व्यवस्था के साथ ही पूरी नवरात्रि पर्व पर सभी जगह भ्रमण कर कोई अप्रिय घटना न घटे जिस पर नजर बनाए हुए थे । नगर परिषद सीएमओ ने बताया की इस बार कोई भी दुर्गा प्रतिमाएं नदी में विसर्जित नही किया गया है ,सभी बने कुंड में प्रतिमाएं विसर्जित किया गया है । इस पूरी व्यवस्था में प्रमुख रूप से पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पांडेय , पुष्पराजगढ़ एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , तहसीलदार अनुपम पांडेय , नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार , नगर परिषद सी एम ओ चैन सिंह परस्ते व टीम , थाना प्रभारी कलीराम परते व टीम , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , प्राथमिक स्वास्थ विभाग , विद्युत विभाग , आदि की सेवाएं प्राप्त रही ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget