8 सूत्रीय मांगों को लेकर ताप विद्युत गृह के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

8 सूत्रीय मांगों को लेकर ताप विद्युत गृह के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर


अनूपपुर/चचाई

अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य गेट के सामने ही वह हड़ताल पर बैठ गए। जिसके कारण घंटों लंबा जाम लगा गया। प्रबंधक के समझाइए के बाद वह गेट को दोबारा खोल दिया, लेकिन वह अभी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसके वजह से ताप विद्युत गृह के संचालन में दिक्कतें आ रहा है।

*ये है उनकी मांगे*

ज्वॉइंट वेंचर एवं टीबीसीबी वापस लें। पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था, कंपनी नियुक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन, डीआर और चतुर्थ वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं। सातवें वेतनमान में 3 स्टार मैट्रिक्स विलोपित किया जाए। संविदा का नियमितिकरण एवं सुधार उपरांत वर्ष 2023 संविदा नीति लागू करें। आउटसोर्स की वेतनवृद्धि के साथ 20 लाख का दुर्घटना बीमा एवं 3 हजार रुपए जोखिम भत्ता दें। कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर मूल वेतन 25300/- से अधिक किया जाए। वर्ष 2018 के बाद के कनिष्ठ अभियंताओं की वेतन विसंगति दूर की जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता एवं कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति हेतु नीति बनाई जाए। ट्रांसमिशन में आईटीआई कर्मचारियों को क्लास 4 की जगह क्लास 3 में रखा जाए। सभी वर्गों की वेतन विसंगतियां, अनुकंपा नियुक्ति में मध्यप्रदेश शासन अनुसार नीतियों में सुधार, कैसलेस मेडिक्लेम पॉलिसी, गृह जिले में स्थानांतरण, संगठनात्मक संरचना का पुनर्निरीक्षण एवं अन्य ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget