एसडीएम की बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत, एसडीएम समेत 4 घायल, ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के क्षेत्र भ्रमण से वापस लौट रहीं एसडीएम दीपशिखा भगत की जीप दैखल मोड के पास ट्रैक्टर से टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एसडीएम दीपशिखा भगत के हाथ में चोट आई हैं वहीं सुरक्षाकर्मी एवं जीप चालक सहित ट्रैक्टर चालक घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम दीपशिखा भगत भालूमाड़ा से अनूपपुर रात 8.30 बजे वापस आ रहीं थी ग्राम दैखल मोड के पास आ रहें ट्रैक्टर को जीप चालक ने नहीं देखा और सीधे ट्रैक्टर से टक्कर हों गयीं, उसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में एसडीएम दीपशिखा भगत के हाथ में चोट बताई गई हैं। वहीं कार चालक और सुरक्षाकर्मी को चोट आई। इसमें ट्रैक्टर चालक बसंता सिंह को सिर पर गभ्भीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। जहां पर इलाज चल रहा हैं। वहीं पूरे मामले की जाँच की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।