25 प्रभावित किसानों का प्रतिनिधि मंडल पहुँची एसईसीएल मुख्यालय, मांगे पूरा नही तो चुनाव का बहिष्कार
शहड़ोल/अनूपपुर
जानकारी अनुसार सुहागपुर एरिया अंतर्गत रामपुर भटूरा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है और किसानों को समुचित रोजगार एवम मुआवजा पुनर्वास की कार्यवाही हनुमान जी की पूंछ की तरह बढ़ रही है जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है किसान नेता व वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता के साथ जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी सहित 25 लोगों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यालय पहुंची सुबह 11 बजे से लगातार अलग अलग विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से बैठक कर चर्चा की गई संतोष जनक समाधान नहीं होते दिखा इसके पश्चात मुख्य महा निदेशक CMD से मिल कर चर्चा की गई CMD साहब तकनीकी निदेशक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया कापरी साहब से एक प्रतिनिधि मंडल एक घंटे तक बैठक कर विस्तार से चर्चा की। किसानों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर चर्चाओं को लेकर समस्या का समाधान 15 दिवस के भीतर करेंगे ।
श्री शर्मा एवम जनपद सदस्य सहित प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जो मुख्य बिंदु पर चर्चा के गई उसमे रोजगार को प्राथमिकता दी जय जो वर्षो से लंबित है एवम रुका हुआ मुआवजा को तत्काल भुक्तान किया जाए। धारा 9.1 अंतिम नोटिफिकेशन जन 2016 को मान्य किया जाए। एल एन्ड टी डिपाट एवम पुनर्वास को तत्काल भुक्तान किया जाए और रामपुर के गुप्ता परिवार के 15 रोजगार 2 वर्षों से लंबित जिसे तत्काल रोजगार दिया जाए ।
ये सभी मुद्दे आने वाले 15 दिवस के भीतर मांग पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले 17 नवंबर विधान सभा चुनाव का बेलिया और रामपुर सामूहिक बहिष्कार करेगा। जिसकी सूचना जिला प्रशासन शहडोल एवम महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर को दिया जाएगा जिसकी समस्त जावदारी जिला प्रशासन व एसईसीएल की होगी ।
प्रतिनिधि मंडल ने भूपेश शर्मा ,चंद्र कुमार तिवारी ,विजय विश्वकर्मा ,सुनील गुप्ता ,विनोद गुप्ता , बृजकिश्रोर साहू ,संतोष कुमार शर्मा ,शिव कुमार ,लेक्खू बैगा सहित अन्य प्रमुख साथी उपस्थित रहे ।