पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने 2 लाख नगद, 62 हजार का सोना चांदी किया जप्त

पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने 2 लाख नगद, 62 हजार का सोना चांदी किया जप्त


अनूपपुर

अनूपपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चौकिया बनाई गई है, जहां अवैध गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है। अनूपपुर जिले के मप्र एवं छग की सीमा के राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर मार्ग पर लांघाटोला चेकपोस्ट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेक पोस्ट पर जीप से दो लाख तीन हजार पचास रूपए नगद एवं दो पहिया वाहन से सोने चांदी के जेवरात जब्त किया हैं। वाहन चालक के पास इस राशि संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया हैं।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने पर अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ़ सीमा पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार शनिवार की रात्रि एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचन्द बर्मन, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, आरक्षक मोहित राणा, दुर्गेश सिन्द्राम एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम प्रभारी रामनिवास साकेत, जनपद पंचायत समन्वयक अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर मार्ग में लांघाटोला चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकप क्रमांक MP 20  जीए 3978 से जा रहें रामानुज द्विवेदी निवासी बिहारी कालोनी अनूपपुर से दो लाख तीन हजार पचास रूपए नगद पाये गये जिससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया हैं। वहीं दो पहिसा क्रमांक MP 65 एमबी 3332 से जा रहे पुष्कर सोनी निवासी अनूपपुर से 846, 486 ग्राम चांदी एवं 0.40 मिग्रा. सोना अनुमानित कीमती (बासठ हजार चार सौ अस्सी रूपए) के वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर को जब्ती की कार्यवाई करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का एक सप्ताह का समय दिया गया हैं। ज्ञात हो कि रामानुज द्विवेदी शेर बीड़ी में कार्यरत हैं। जो क्षेत्र में बीड़ी बेच कर वापस आ रहें थे। इसी तरह अनूपपुर निवासी पुष्कर सोनी पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में सोने-चादी के गहने बिक्री करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget