आरपीएफ ने स्टेशन में ट्रेन से 16 हजार की 28 लीटर शराब जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

आरपीएफ ने स्टेशन में ट्रेन से 16 हजार की 28 लीटर शराब जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी ओर शराब तस्करों ने नया रास्ता अपनाते हुए ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे है। जिस पर अनूपपुर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28.880 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध गुप्तचर शाखा, रेल सुरक्षा बल और विशेष खुफिया शाखा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। कटनी- चिरिमिरी पैसेंजर ट्रेन में अवैध तरीके से शराब ले जाते हुए आरोपी रोहित उम्र 32 पिता भीमसेन जायसवाल निवासी कोतमा को धर दबोचा और उसके कब्जे से शराब से भरे तीन बैग को जब्त किया है।

पुलिस की मानें तो जब्त शराब की कीमत करीब 16 हजार 940 रुपए बताई जा रही है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी गई है। वह इस पूरे मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार ट्रेनों में सघन जांच अभियान किया जा रहा है। अभी तक लगभग 60 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। निरंतर जांच अभियान जारी रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget