ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त की राशि से ठेकेदार से करा रहा घटिया सीसी रोड का निर्माण

ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त की राशि से ठेकेदार से करा रहा घटिया सीसी रोड का निर्माण


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कछराटोला के सरपंच सचिव द्वारा 15 वे वित्त की राशि से नियम विरुद्ध तरीके से लक्ष्मणदास के घर से पीडीएस गोदाम की ओर पीसीसी आंतरिक मार्ग लंबाई 285 मीटर लागत लगभग 10 लाख रुपये खर्च कर अपने चहेते ठेकेदार को उपकृत कर निर्माण कार्य की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंप दिया गया है जिस पर ठेकेदार द्वारा नर्मदा नदी की मिट्टी युक्त रेत से गुणवत्ता विहीन पीसीसी रोड का निर्माण कराया जाकर उक्त राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

*मस्टर बोल्डर वाल का उपयोग हो रहा पीसीसी रोड पर*

उक्त गुणवत्ता विहीन पीसीसी रोड निर्माण कार्य पर निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा सीडीआर बोल्डर वाल कोनहाकटार पार्ट 03 के मस्टर रोल का उपयोग किया जाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है आखिर कौन है इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड जो दर्जनों पंचायत को अपना आधिपत्य समझ कर सरपंच सचिवों को अपने शिकंजे में फसा कर पंचायती राज का भरपूर लाभ लेकर मनमानी कार्य कर रहा है।

*बगैर मिक्सर बाइब्रेटर के हो रहा पीसीसी सड़क निर्माण*

संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा बगैर मिक्सर बाइब्रेटर के नर्मदा नदी का काला रेत उपयोग कर 10 लाख के लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसपर गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है उक्त कार्य की गुणवत्ता व कार्य मे लग रही सामग्री का भौतिक सत्यापन करने संबंधित उपयंत्री नही पहुचे बगैर सूचना व ले आउट के ही गुपचुप तरीके से कार्य प्रारंभ कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

*15 वे वित्त आयोग के अनुदान की राशि का दुरुपयोग*

भूजल स्टॉक को बनाए रखने और उसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 वे वित्त आयोग की राशि पानी और स्वच्छता के लिए 15 वें वित्त आयोग के अनुदान का मुख्य उद्देश्य है जिसमे आरएलबी ग्राम पंचायतों को हर घर स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों आश्रम शालाओं पीएचसी सीएचसी सामुदायिक केंद्रों बाजारों और खेल के मैदानों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम बनाना है जिसमे टाइड इन टाइड एसबीएम से संबंधित कार्य ही किया जाना है परंतु ग्राम पंचायत कछराटोला में सरपंच सचिव ने अपनी मनमानी कर नियम विरुद्ध तरीके से उक्त मद की राशि का उपयोग पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

*इनका कहना है*

मुझे पीसीसी निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं है और नर्मदा नदी काली रेत लगाने का कोई प्रावधान नही है जानकारी लगते ही निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है सामग्री की जांच उपरांत ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

*आनंद उइके उपयंत्री*

उक्त निर्माण कार्य मे यदि बगैर मिक्सर बाइब्रेटर के नर्मदा नदी का काला रेत उपयोग हो रहा है तो मैं स्वयं जांच करवा कर कार्यवाही करूँगा अभी तत्यकाल कार्य बंद करवा देता हूं।

*के के सोनी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget