लोकेंद्र चलाता हैं RTO बैरियर, अपने गुर्गों के दम पर वाहन से करवाता हैं अवैध वसूली

लोकेंद्र चलाता हैं RTO बैरियर, अपने गुर्गों के दम पर वाहन से करवाता हैं अवैध वसूली 


अनूपपुर

अंर्तराज्यीय वाहनों की जांच के नाम पर खूँटाटोला बैरियर में लोकेंद्र द्वारा अवैध वसूली अपने  अनाधिकृत व्यक्तियों के द्वारा फर्जी रूप से करवाता हैं। यह सब कार्य अधिकारियों की सह पर हो रहा है। जब कोई अवैध वसूली देने से मना करता है तो लोकेंद्र अपने लठैतों के दम पर जबरन दूसरों धाराओं में चालान काट कर वाहन मालिको व चालको को परेशान किया जाता हैं और घंटो वाहनों को बैरियर में खड़ा करा लिया जाता हैं। इस अवैध वसूली के तार बैरियर प्रभारी, आरटीओ से लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहड़ोल तक जुड़े हुए है। लोकेंद्र के अवैध वसूली के दर्जनों मामले सामने आ चुके है और दर्जनों शिकायत हो चुकी हैं। मगर कोई सुनवाई नही हो रही हैं। सैया भये कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत चरितार्थ हो रही हैं। रामभसरोसे बैरियर चल रहा हैं। लोकेंद्र कुछ ऐसे धाराओं का फायदा  लेकर ट्रकों से अवैध वसूली करने में माहिर हो चुका हैं। और अपने गुर्गों का सहारा लेकर गुंडा टैक्स वसूलवाता हैं। कब तक ऐसे चलता रहेगा क्या कभी इन अवैध अनाधिकृत व्यक्तियों पर और इनको सह देने वालो पर कार्यवाही होगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंकटनगर से 4 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4488 एवं 5 सितम्बर को एमपी 18 जीए 3511 में शासकीय खाद्यान्न (चावल) लोड कर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) पहुंचा। वाहन एमपी 18 जीए 4488 में 1 टन चावल की मात्रा अधिक होने पर ओव्हर लोड़ का चालान के साथ 3 हजार रूपये इंट्री की मांग की गई। चालान ट्रांसपोर्टर ने ओव्हर लोड चालान का 12 हजार रूपए देने की बात कही गई, लेकिन इंट्री के नाम पर 3 हजार नही देने पर ट्रक को तीन दिन तक चेक पोस्ट में ही खड़ा करा दिया गया। वहीं 5 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 अंडर लोड होने के साथ ही सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद इंट्री नही देने पर उसे 24 घंटे चेक पोस्ट में खड़ा करा दिया गया। लोकेंद्र इसी तरह पर ट्रक वाहनों से 03 हजार रुपये की अवैध वसूली करवाता रहता है।





Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget