पत्रकार के ऊपर FIR दर्ज कराने बना रहा राजनीतिक दबाव, 4 नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण जारी

पत्रकार के ऊपर FIR दर्ज कराने बना रहा राजनीतिक दबाव, 4 नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण जारी


अनूपपुर/कोतमा

चोरी ऊपर से सीना चोरी की कहावत कोतमा में चरितार्थ हो रही है। बिना परमिशन अंडरग्राउंड भवन निर्माण वही तालाब के मेढ़ में कब्जा और तालाब को निस्तनाबूत करने का प्रयास अरुण नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। जब अवैध निर्माण और तालाब में अतिक्रमण की खबर प्रतिनिधि पुनीत सेन द्वारा प्रकाशित की गई तो, पहले फोन में धमकी और उसके बाद झूठी शिकायत लेकर थाना पहुंच फर्जी शिकायत अरुण कुमार द्वारा की गई है। हाल ही में समाचार पत्र में  बरगवां ग्राम पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण की खबर प्रकाशित की गई थी इसके बाद बौखलाहट में आए अरुण कुमार ने फोन पर पहले तो संवाददाता को धमकी दी उसके बाद संवाददाता द्वारा अरुण कुमार के द्वारा किए गए तालाब के मेढ़ में अवैध निर्माण, अंडरग्राउंड निर्माण, की खबरें प्रकाशित की गई तो फर्जी शिकायत लेकर अरुण कुमार पुलिस के पास जा पहुंचा अब कुछ लोगो के साथ मिलकर पत्रकार को बदनाम करने और पत्रकार के खिलाफ साजिश रचने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए पहले ही पुनीत कुमार सेन द्वारा कोतमा थाना में शिकायत दे दी गई है जिसमें पुनीत कुमार सेन ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि अगर कहीं किसी प्रकार की दुर्घटना घटना या अन्य किसी प्रकार का मृत पुनीत के साथ होता है तो उसका सारा जिम्मेदार अरुण नामक व्यक्ति होगा। वही पुनीत सेन ने नगर पालिका प्रशासन और कोतमा थाना प्रभारी से जल्द से जल्द शिकायत पर कार्यवाही करने की मांग की है।

*नोटिस जारी नहीं हुई कार्यवाही, धमकी में उतारू*

कोतमा वार्ड क्रमांक 4 के तालाब में अवैध निर्माण और तालाब के मेड़ पर कब्जा कर तालाब को निस्तनाबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार चार नोटिस जारी की गई लेकिन नोटिस को तक में रखकर बाहु बल के माध्यम से अरुण कुमार ने अपने घर का निर्माण कर लिया अब उसे घर में दुकान निर्माण कर व्यापारिक केंद्र बना दिया है। पर्यावरण और नगर पालिका प्रशासन की कार्यवाही न होने से अरुण कुमार के हौसले बुलंद है। हाल ही में तहसीलदार ने भी नोटिस जारी कर अवैध निर्माण कार्य रोके जाने की आदेश पारित किया था लेकिन कोर्ट के आदेश को भी अंगूठा दिखाते हुए उक्त व्यक्ति ने आलीशान घर तैयार कर प्रशासन और कानून को मुह चिढ़ा रहा है वहीं साथ में पत्रकार को धमकी देकर मामले को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget