कांग्रेस विधायक के लापता होने के पोस्टर लगे, कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने के सामने बैठे धरने पर
अनूपपुर
जिले के कोतमा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक सुनील सराफ के लापता होने के पोस्टर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कई चौराहों पर लगे हैं। जिसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है। विधायक के लापता होने के पोस्टर से नाराज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सुनील सराफ के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं। वह निंदनीय हैं, ऐसे असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसको लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते हुए बताया कि विधायक सुनील सराफ क्षेत्र में जनता की समस्याओं को जाकर रोजाना सुनते है। साथ ही उसका निराकरण करने का भी प्रयास करते हैं। इन दिनों निजी कारण से विधायक बाहर है।जिस पर कुछ असामाजिक तत्वों और विरोधियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कई चौराहों पर कोतमा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ का लापता होने का पोस्टर चपकाया गया। जो बेहद निंदनीय हैं। जिससे विधायक के मान-सम्मान की क्षति किया गया है। कार्यकर्ताओं मांग की कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कई चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच किया जाए। जिससे असामाजिक और अपराधिक तत्व के विरोधी के चिपकाए पोस्टर पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो धरना प्रदर्शन कर ऐसे ही विरोध जताते रहेंगे।