जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील

जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की  कार्यकर्ताओं से अपील


अनूपपुर 

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 24 सितंबर को अनूपपुर जिले आ रही है, यात्रा को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने  अपनी पूरी तैयारी कर रखी है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यात्रा को लेकर  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है  यह यात्रा  कोतमा विधानसभा से  24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे सिमरिया चौक से प्रारंभ होगी, 11:00 बजे देवगांव पहुंचेगी  जहां नुक्कड़ नाटक  के बाद 12:00  कोतमा पहुंचेगी, दोपहर 1:50 में  एल आई  सी ऑफिस कोतमा में  युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा मे सम्मिलित होगी जिसके बाद  दोपहर 2:00 बजे के लगभग  यात्रा अनूपपुर विधानसभा के बदरा में प्रवेश करेगी, 3:00 बजे फुनगा मे रात्रि विश्राम अनूपपुर करने के बाद, यात्रा 25 सितंबर को पुष्पराजगढ़ के लिए रवाना होगी, जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह  ने कहा कि समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट चली है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ। आज मध्यप्रदेश के कोने-कोने से कानों में जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है। प्रदेश की जनता की इसी आवाज़ को सुनकर कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश यात्रा का आगाज़ कर रही है।

प्रदेश भर में जहां शिवराज राज के खि़लाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ जी द्वारा 27 लाख किसानों का कर्ज माफ़, 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रुपये से कम, माफ़ियाओं पर वार, मिलावटखोरों पर प्रहार जैसे क्रांतिकारी निर्णय से आम जनता में जोश है। कांग्रेस व कमलनाथ जी द्वारा 500 रुपये में गैस का सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट तक हाफ़, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह का इंसाफ, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ़्त, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय, किसानों का कर्ज माफ़ करने जैसे दिए गए वचनों पर आज प्रदेश की जनता में कांग्रेस व कमलनाथ जी के लिए जोश है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget