सचिव महीनो से गायब विकास कार्य पड़े ठप्प, आमजन परेशान, जिला प्रशासन ध्यान दे
अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार जहां हर जनहित हितेषी जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रही है वहीं पर इनके जन कल्याणकारी योजनाओं को इन्हीं के अधीनस्थ अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया का सामने आया है जहां पर की मौजूद सचिव सुमन पासी महीनों से ग्राम पंचायत नहीं आई हैं जिसके कारण समस्त विकास कार्य थप्पड़ हुए हैं आम जन छोटे-मोटे कामों के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं रोज आमजन आ रही है अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर लेकिन सचिव के न रहने से वह बैरंग लौट जा रहे हैं यहां तक कि इस समय की बहुचर्चित योजना लक्ष्मी लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए भी लाडली बहना आ रही हैं और वह बैरंग लौट रही हैं जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत पकरिया के आम जनों ने जिले के कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि महीनों से गायब सचिव सुमन पासी को खोज कर पुनः लाया जाए ताकि कम सुचारू रूप से चल सके या इन्हें घर पर आराम देकर दूसरे सचिव को यहां पदस्थ किया जाए इस संबंध में जब गांव के सरपंच संतोष सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सचिव नहीं आ रही हैं उससे हम खुद परेशान हैं और ग्राम पंचायत के समस्त विकास कार्य रुके हुए हैं उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे आमजन काफी परेशान हैं यहां तक की लाडली बहन भी परेशान है।