कोयला के अवैध परिवहन मामले में प्रतिष्ठित व्यापारियों का किया जा रहा है बदनाम

कोयला के अवैध परिवहन मामले में प्रतिष्ठित व्यापारियों का किया जा रहा है बदनाम


अनूपपुर

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व  सांधा मोड़ हाईवे के पास 40 टन कोयले का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त करते हुये पुलिस लाईन ग्राउंड में खड़ा करते हुये वाहन चालक व अन्य दो निवासी रूमगा थाना कोटमी छग के खिलाफ धारा 379, 414, 34, खान एवं खनित अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। शहड़ोल जिले के ग्राम  खाड़ा  रामपुर के कोयला खदान से  कोयला  चोरी की  लगातार खबरे आती रहती हैं इस अवैध कोयला की चोरी में पुलिस कई बार कार्यवाही करके कई टन कोयला जप्त कर चुकी हैं। कोयले के अवैध  कार्यो का संचालन कौन कर रहा  हैं, इसका पता अभी तक नही चल पा  रहा हैं, खदान से अगर कोयला चोरी होकर डंप हो रहा हैं और वहाँ से अन्य जगह परिवहन किया जा रहा हैं तो यह जांच का विषय हैं और इस मामले में जनरल मैनेजर, सब एरिया मैनेजर टेक्निकल इंस्पेक्टर  पूरी तरह जिम्मेदार हैं। जो कोयला बटुरा रामपुर से चोरी हो रहा है उस मामले में शहड़ोल ज़िले के प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक चतुर्वेदी, बद्री पाण्डेय व विजय यादव जो कोयला ट्रांसपोर्ट व अन्य कार्य करते है इनकी सफलता को देखते हुए इनके व्यापार के प्रतिद्वंद्वी जिनका व्यापार इनकी वजह से नही चल पा रहा है। उस कारण से कोयला चोरी के मामले में इन तीनो का नाम उछालकर बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं। जब कि इन तीनो का कोयला चोरी मामले में कोई लेना देना नही है। जबकि कोयला चोरी के मामले में पुलिस मामले दर्ज करके पूरे मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कोयला चोरी के मामले में संलिप्त लोगों का जल्द खुलासा हो जाएगा। सबसे बड़ी बात है यह हैं कि खदान परिसर से कोयला चोरी होकर कहि डंप होकर परिवहन हो रहा हैं तो कोल प्रबंधन व एसआईएसएफ क्या कर रही हैं। ऐसा लगता हैं कि इन सारे मामलो में कोल प्रबंधन व सुरक्षा गार्ड ही संदेह के घेरे में नजर  आ रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget