कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने ली ब्लॉक कार्यकर्ताओं की बैठक, खेल के बगैर शिक्षा अधूरी- जिला अध्यक्ष रमेश सिंह
अनूपपुर
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात काम करता है, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ सेक्टर पर काम करने के निर्देश गत रविवार को हुई जैतहरी ब्लॉक के मंडलम सेक्टर बूथ कार्यकर्ता की बैठक मे जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दिए।
रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अनूपपुर विधानसभा के अंतर्गत जैतहरी ब्लॉक में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राम अग्रवाल, मनोज बिलैया, सिद्धार्थ सिंह राजा, विष्णु राठौर आदि ने मंडलम, सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ सेक्टर पर काम करने निर्देश दिए।
साथ ही कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संगठन की मजबूती को लेकर सभी मंडलमों सेक्टरों में बैठक आयोजित करने की बात कही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ हमें विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत के साथ कमलनाथ सरकार बनानी है। जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल रहे
*खेल के बगैर शिक्षा अधूरी - जिला अध्यक्ष रमेश सिंह*
*5 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में 10 संभागों की टीमे ले रही भाग*
अनूपपुर
फुटबाल क्रांति के तहत राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन अनूपपुर जिले के अमलाई हायर सेकेण्ड्री स्कूल मैदान किया जा रहा हैं जहाँ पर 11 सितम्बर सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दोनों प्रतिभागी टीमों का औपचारिक परिचय लेने के बाद सोमवार को होने वाले मैच का शुभारंभ किया । शुभारंभ के उपरांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश ने कहा कि छात्र जीवन में खेल का अत्याधिक महत्व है, खेल खेलने से विद्यार्थी में शारीरिक और मानसिक विकास बढ़ता है, इसी कारण आज हर स्कूल, कालेजों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति काफी जोर दिया गया है। वास्तव में आज कल खेलकूद के बिना स्कूली शिक्षा अधूरी है, | ज्ञात हो की 9 सितंबर से प्रारंभ हुई पांच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में 10 संभागों की टीमे भाग ले रही हैं जिनमे सागर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, उज्जैन, एवं जनजाति कार्य विभाग की टीमों ने भाग लिया है इनमे 36 खिलाड़ियों केा चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा।
इस अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव, खेल प्रशिक्षक रईस अहमद खान, संदीप पुरी, रामनारायण सिंह एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।