जनाक्रोश यात्रा में महामंडलेश्वर व इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ही विधायक को बोला नालायक
अनूपपुर
जिले के कोतमा में जनाक्रोश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर आचार्य लक्षमण दास बालयोगी ने बेहुदा गाना गाकर शब्दों ही शब्दों में कोतमा विधायक सुनील सराफ को बताया नालायक बता दिया।
दरअसल कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को लेकर कमलेश्वर पटेल 24 सितंबर अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से प्रवेश की जहां ठाकुर बाबा धाम के पास लगाए गए मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने विधायक कोतमा को बेहुदा गाना गाते हुए शब्दों ही शब्दों में नालायक कह दिया उन्होंने फिल्मी गाने के तर्ज में यहां उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं विधायक नही नालायक हूं। इस गाने के दौरान उन्होंने कोतमा विधायक सुनील शराफ को इज्जत उतारू विधायक भी कहा यह सब बोलने के बाद कोतमा की राजनीति में गर्म हो गई है वैसे भी आज की जनाक्रोश यात्रा कोतमा में 2 मंच बनाए गए थे पहली मंच में मनोज अग्रवाल और बाबा की टीम तो दूसरी में सुनील सराफ ने मोर्चा सँभाला हुआ था।
आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी कोतमा विधानसभा से कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं और यह बात जब उन्होंने कहीं उसे समय मंच में कांग्रेस के पूर्व विधायक और उनके प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान और कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे।