सांप के काटने व ट्रक से टकराने पर महिला व युवक की मौत
अनूपपुर
जिला अस्पताल अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में वृद्धा एवं युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसमे जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही करते हुये संबंधित थानों को सूचना दी। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ताराडांड गांव के बैरहनी टोला निवासी धनीराम सिंह गोंड का 19 वर्षीय पुत्र तुलसीराम सिंह अकेले घर की मोटरसाइकिल से परसवार गांव के कोयलारी टोला में अपने एक सहयोगी को लेने जा रहा था तभी अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप जमुडी की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से टकराने पर युवक के चेहरा, सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल स्थिति में अकेला पड़ा रहा है इस दौरान राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा देर रात गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाये जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किए गए परीक्षण दौरान मृत होना पाया।
पुलिस सहायता केंद्र फुनगा अंतर्गत ग्राम देवरी के सरईहाटोला निवासी पंचम केवट के 56 वर्षीय वृद्ध पत्नी अनसुइया केवट रात खाना-पीना खाने बाद घर में 14 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ जमीन में सो रही थी तभी जहरीले करैत प्रजाति के सर्प ने हाथ की कलाई में डस दिया इस दौरान पड़ोसियो की मदद से पंचम केवट ने अपनी पत्नी अनसुइया को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा ले जाकर चिकित्सक को दिखाए जाने पर प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां सुबह 7 बजे के लगभग उपचार दौरान वृद्धा की मौत हो गई।