भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हो मुकदमा दर्ज, मकान करें ध्वस्त- सुरेंद्र पट्टा, संजय सोनी
अनूपपुर
अनूपपुर मे वृद्ध आदिवासी के साथ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण मारपीट के विरोध मे आदिवासी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा एवं एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा कर एसटीएससी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया गया।
संजय सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में भाजपा के नेता लगातार आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं के संरक्षण में लगे हुए हैं आज पूरा प्रदेश भाजपा के अत्याचार से पीड़ित है आज मध्य प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर भाजपा के नेताओं ने आदिवासियों पर अत्याचार नहीं किया हो यह अत्याचार शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से कराया जा रहा है कांग्रेस पार्टी लगातार आदिवासियों के साथ खड़ी है और आदिवासियों की लड़ाई लड़ती रहेगी।