खुद की जमीन पर मकान बनाने से रोक रहा पड़ोसी, मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय मदद की लगाई गुहार
अनूपपुर/कोतमा
पुराना स्टेट बैंक रोड वार्ड 6 कोतमा निवासी ममता गुप्ता पति रामप्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मो. युसूफ तथा उनके पुत्रों द्वारा मकान बनाने से मना करते हुए गालियाँ देते हुऐ जान से मारने की धमकी देने व लड़ाई झगड़ा में आमादा होने की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र मे लेख किया गया कि प्रार्थिया की पुस्तैनी जमीन मे प्रार्थिया का पूरा परिवार कई वर्षों से जीवन यापन करते चला आ रहा है। प्रार्थिया के मकान के पीछे का हिस्सा बरसात के कारण पूर्णत: गिर गया है जिसे बनवाने के लिए प्रार्थी के द्वारा मलबा सफाई व पिलर के लिए गड्डा खुदाई का काम करवा रहा था। मो. युसूफ व उसके पुत्र आमीन और दो लड़के और नाती पोते प्रार्थी के घर में आकर गालियां देने लगे व काम बंद करवाने लगे व लाठी डंडा रखकर उसके परिवार को जाने से मारने की धमकी देने लगे। इतने में प्रार्थी की पत्नी व पुत्री व पुत्र ने आकर बीच बचाव किया नही तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। प्रार्थिया द्वारा कार्य करवाने पर मो० युसूफ द्वारा अपनी निजी समान हटवाने का विरोध कर रहा है प्रार्थी द्वारा उनके निजी सामान को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जा रहा है फिर भी मो. युसूफ एवं उनके पुत्रों व नातियों द्वारा हमें नुकसान व लडाई झगड़ा में आमादा होना गालियां देना आए दिन करते रहते हैं। मो० युसूफ द्वारा जमीन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा लिया है और जबरन प्रार्थी के हिस्से के दिवाल को कब्जा कर हथियाना चाहते हैं प्रार्थिया इनके कृत्य से अत्यधिक परेशान व प्रताड़ित हो चुकी है। कोतमा तहसीलदार द्वारा बिना किसी जाँच के स्टे जारी कर दिया गया है जिससे युसूफ की दबंगई और बढ़ती चली जा रही है कहता हैं तुम अपना मकान बेच दो हम तुरंत खरीद लेगें। इस तरह का कृत्य कर हमें अत्यधिक परेशान व प्रताड़ित किया हुआ है। ममता गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मो. युसूफ व उसके तीन पुत्रों व नातियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने तथा फर्जी व कूटरचित दस्तावेज को तैयार कराए जाने के संबंध में कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।