कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा का जलाया पोस्टर, पुलिस से हुई झड़प एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा का जलाया पोस्टर, पुलिस से हुई झड़प एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

मध्यप्रदेश में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहा है, हर रोज एक नई घटना सामने आ रही जहाँ सत्ता में काबिज भाजपा सरकार के पदाधिकारियों द्वारा शर्मनाक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना अनूपपुर ज़िले में फिर सामने आई जहाँ जिला मुख्यालय से 5 लगभग किलोमीटर दूर बैरीबांध एवं जमुडी के बीच में मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की ठोकर लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। और मृतक साथी से भाजपा ग्रामीण युवा मंडल जमुडी के अध्यक्ष ने मृतक की जानकारी पूछा लेकिन उसका साथी सदमे में आ जाने के कारण कुछ नहीं बता पाया जिसके कारण भाजपा के नेता ने सरेआम मृतक के साथी की जूते से पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी लगते ही युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ज़िला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे में दिनांक 20 सितम्बर 2023 को विरोध प्रदर्शन किया, साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध में जमकर नारे बाजी भी की गई और भारतीय जनता युवा मोर्चा का पोस्टर जलाया, इस दौरान पुलिस प्रशासन से जमकर झड़प हुई, परंतु युवा कांग्रेसी नेता पोस्टर जलाने में सफल रहे। जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी अनूपपुर को सौंप जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि भाजपा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष जय गोपाल दीक्षित के खिलाफ तत्काल आदिवासी प्रताड़ना का मुकदमा कायम कर कठोर कार्यवाही किया जाये। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget