ट्रेन में यात्रा कर रहे वृद्ध की अचानक तबियत बिगडी जिला अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आरपीएफ पुलिस अनूपपुर द्वारा गंभीर अवस्था में एक मरीज जो ट्रेन में यात्रा दौरान बेहोश हुए उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जिसे परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के समक्ष पंचनामा एवं पी, एम, की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत पंडरी गांव के निवासी 61 वर्षीय रामप्रसाद मिश्रा पिता रामगोपाल मिश्रा जो छत्तीसगढ़ राज्य के बैकुंठपुर में स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हैं विगत दिनों अपने घर रीवा गए जो शहडोल से जबलपुर- अंबिकापुर यात्री ट्रेन में बैठकर बैकुंठपुर जा रहे थे तभी बुढार एवं अमलाई स्टेशन के मध्य अचानक तबियत बिगड़ने पर बेहोश हो गए जिसकी सूचना पर आपीएफ पुलिस अनूपपुर द्वारा वृद्ध को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया इस दौरान परीक्षण पर ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें पूर्व से ही मृत होना पाए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी जिस पर परिजनों को सूचना देने व परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच शुरू की।