ट्रक के उपर वाहन चालक का मिला शव, सड़क किनारे खड़ा था रेत से भरा ट्रक, हत्या या हादसा?
अनूपपुर
अमरकंटक मुख्य मार्ग मे सड़क किनारे रेत से भरे खड़े ट्रक के उपर वाहन चालक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर शव को उतार जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखवा को पोस्टमार्डम के बाद आगे की कार्यवाई पुलिस द्वारा की जायेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से रेत से भरे ट्रक में खड़े होने पर आसपास के लोगो ने शाम को जब देखा तो वाहन के उपर शव था। पता करने पर ज्ञात हुआ कि यह शव वाहन चालक मोहन उइके का हैं। जिस पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मीं पर पहुंची पुलिस ने आसपास निरिक्षण के बाद शव को उतार कर जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखवा शनिवार को पोस्टमार्डम के बाद आगे की कार्यवाई पुलिस द्वारा की जायेंगी। परिजन हत्या की बात कह रहें हैं पोस्टमार्डम की रिपोट व अन्य जांच के बाद खुलासा हो सकता हैं। पुलिस सभी तरह से जांच कर रहीं हैं। हत्या है या हादसा जांच के बाद खुलासा हो सकता है।