पति ने सौ रुपए मांगे तो पत्नी ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पति अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत हैं। पति ने पत्नी से 100 रुपए मांगे तो पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को ही जला दिया। फिर उसी पत्नी ने पति को अस्पताल लेकर गई। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। वहीं पति अब अपनी पत्नी से बचाने की मांग कर रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगद प्रसाद चौधरी पिता चुन्नू लाल चौधरी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मनमारी का रहने वाला एसईसीएल खदान में कार्यरत हैं। उसने अपनी पत्नी से 100 रुपए की मांग की। पत्नी ने 100 रुपए देने की बजाय, उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे पति बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति पूरे टाइम नशे में रहता हैं। उसने शराब पीने के लिए ही 100 रुपए की मांग कर रहा था। जब मैं 100 रुपए नहीं दिए तो खुद पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगा लिया। पति पहले से घर पर पेट्रोल लाकर रखा था। घटना कैसे घटी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।