बिजली, सड़क की मांग को लेकर कलेक्टर से हुई शिकायत ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार
*कलेक्टर कार्यालय पहुँचे ग्रामीण, ग्राम पंचायत करपा के लोहारी गांव का मामला*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में विशेष जाति से आने वाले बैगा परिवारों को आज तक बिजली नहीं मिल सकी है साथ अन्य मूलभूत सुविधा भी आज उनके गांव से नदारत है मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर दूर बसा ग्राम लोहारी में बैगा जाति के लोग जो शासन की तरफ से संरक्षित माने जाते हैं इन्हें आज तक न तो बिजली मिल पाई है और न ही पक्की सड़क का लाभ। वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दो माह पहले हुई घोषणा में गांव तक बिजली के खंभे तो पहुंचे थे लेकिन कनेक्शन आज भी न हो सका। पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कृपा का गांव लोहारी टोला में लगभग 300 परिवार बहक जाती से रह रहे हैं जिन्हें शासन से विशेष दर्जा प्राप्त है उनके लिए सरकार मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं लेकिन आज तक गांव को पक्की सड़क और बिजली नहीं मिल सकी है। आधा सैकडा ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुँचे कार्यालय। ऐसा नहीं है कि गांव के लोग गांव का विकास नहीं चाहते हैं इस गांव से ही एक विधायक भी विधानसभा में जा चुके हैं बाबजूद इसके आज तक बिजली, सड़क, शौचालय नहीं मिल सका है। आवास में भी कई लोगों को लाभ मिलना अभी बचा हुआ है। जिस बात की शिकायत आधा सैकड़ा आए ग्रामीणों ने कलेक्टर से की हैं। बीते 2018 विधानसभा चुनाव में गांव तक बिजली के खंभे तो पहुंचे लेकिन उजाला आज भी ना हो सका है इसके अलावा सड़क मार्ग भी कच्चे मार्ग से होकर गुजरता है जिसके चलते बारिश के दिनों में इन ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इलाज के लिए खाट के सहारे लोगों को इलाज के लिए करपा आना पड़ता है जो जोखिम भरा रहता है।