अवैध शराब ले जा रहे कर्मचारी का राहगीर से हुआ विवाद, पुलिस ने जप्त किया शराब
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले में बड़े पैमाने पर शराब की अवैध रूप से पैकारी की जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज के पास का है। जहां एक मामूली विवाद में अवैध रूप से शराब ले जा रहें, युवक ने दूसरे युवक से गोली मारने की बात की, उसके साथ मारपीट की।
शराब दुकान जैतहरी के कर्मचारी अवैध तरीके से शराब पहुंचाने जा रहा था। वहीं रेलवे ओवर ब्रिज पार कर रहे दूसरे युवक के बाइक से पानी के छीटे शराब दुकान के कर्मचारी के ऊपर पड़ गया। जिससे शराब दुकान का कर्मचारी गोली मार देने की बात ओवर ब्रिज पार कर रहे दूसरे युवक से करने लगा। तभी दोनो के बीच काफी विवाद हुआ।
विवाद काफी समय तक चलता रहा लेकिन भीड़ देखती रही पर किसी ने बीच बचाव नही किया । वही सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही अवैध शराब ले जा रहे शराब कर्मचारी पुलिस के सामने से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर बिखरे शराब की बोतलों को जप्त किया, तो वही कुछ शराब की बोतलों को भीड़ में से कुछ लोग पुलिस की सामने से उठा ले गए।