ग्रेवल मार्ग पर भ्रष्टाचार, सचिव फर्जी मस्टर रोल से पत्नी के नाम पे निकाला राशि

ग्रेवल मार्ग पर भ्रष्टाचार, सचिव फर्जी मस्टर रोल से पत्नी के नाम पे निकाला राशि


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदा टोला के प्रभारी सचिव ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए अपने अपनी पत्नी के नाम पर मनरेगा योजना अंतर्गत सुदूर ग्राम सड़क सारी टोला से खजुरवार निर्मित ग्रेवाल रोड में जॉब कार्ड क्रमांक 182 जो की प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार की पत्नी पूजा अहिरवार के नाम पर है फर्जी हाजिरी लगा राशि निकाल लिया गया इसी तरह सामुदायिक प्लांटेशन मेढ़ बंधान खेत तालाब पीएम आवास में भी फ़र्ज़ी मस्टर रोल जारी कर पत्नी पूजा अहिरवार के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकाल ली गई ग्रामीणों की लिखित शिकायत के अनुसार प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार के द्वारा चंपा बाई पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत करौंदा टोला के ग्राम भीमकुंडी नवल पिता दलसिंह पूर्व सरपंच पति के नाम पर खेत तालाब निर्माण वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हुआ था वर्ष 2023 दिनांक 18 6 2023 से 29 6 2023 तक हितग्राहियों के द्वारा कुल 31 मजदूरों  से खेत तालाब में कार्य कराया गया था प्रभारी सचिव के द्वारा कुल 61 मजदूरों के नाम पर मस्टर रोल निकाल कर ग्राम करौंदा टोला के 30 व्यक्तियों के नाम पर फ़र्ज़ी मस्टर रोल निकाल कर अपने पास रख लिया जिसकी राशि 79560 रुपए है प्रभारी सचिव गजेंद्र कुमार के चहेते सुखसेन प्रसाद जो की ग्राम पंचायत में मेट का काम करता है के द्वारा मजदूरों  को बैंक ले जाकर राशि निकाल लिया गया एवं गजेंद्र और सुखसेन के बीच राशि का बंदरबांट भी कर लिया गया प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार के भ्रष्टाचार की कहानी यही नहीं रुकी गजेंद्र के द्वारा माध्यमिक शाला करौंदा टोला में खेल मैदान खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत हुआ था जिसे अन्य स्थान पर ले जाकर मैदान का निर्माण कराया गया जबकि यह मैदान माध्यमिक शाला परीसर में ही निर्माण होना था गजेंद्र अहिरवार के द्वारा पूर्व में ही 5 लख रुपए बिना मूल्यांकन के ही आहरण कर लिया गया जबकि खेल मैदान का निर्माण उक्त राशि से कम किया गया है और  राशि आहरण कर ली गई।

*प्रधानमंत्री आवास योजना में जम के  हुआ भ्रस्टाचार*

ग्राम पंचायत करौंदा टोला की प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में भी जमकर लूट खसोट की गई है ग्रामीणों की लिखित शिकायत के अनुसार गजेंद्र अहिरवार ने अपने बड़े भाई राधे श्याम पिता काशीराम को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास प्लस में नाम जोड़कर लाभ दिया गया है जबकि राधेश्याम को पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है एवं छह कमरे का पक्का मकान बना हुआ था इसके बाद भी प्रभारी सचिव गजेंद्र के द्वारा आवास प्लस की राशि 150000 रुपए स्वीकृत कर लाभ दिया गया लेकिन आज दिनांक तक आवास नहीं बनाया गया पूर्व में बने मकान का फोटो खींचकर राशि का दुरुपयोग किया गया। इसी तरह गजेंद्र भजन के द्वारा कुंवर पिता सुखलाल अर्जुन पिता कुंवर सिंह कमलपिता जनहूश संतोष पिता कमल सिंह कलावती बाई पति रानुआ सिंह दया सिंह पिता रणवा सिंह इन सभी व्यक्तियों को आवास योजना में लाभ दिया गया जबकि यह सभी व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनकी समग्र आईडी भी पिता और पुत्र का नाम है और एक साथ एक घर में निवास करते हैं इसी तरह प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत करौंदा टोला में बहुत से आवास के साथ धोखाधड़ी कर अपात्र को पत्र पत्र को अपात्र बना आवास की स्वीकृति के लिए 5 से 10000 रुपए की राशि की मांग करता है राशि न देने पर पात्र हितग्राहियों को आवास योजना से वंचित कर दिया जाता।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget