शनि दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
चोर सूचना प्राप्त हुई कि सामतपुर गोविंदम होटल के पास स्थित श्री शनि दुर्गा मंदिर में मध्य रात्रि में पीछे का गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दान पेटी से चढ़ोतरी की राशि चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त घटना पर अपराध क्रमांक 428/23 धारा 457 380 आईपीसी पंजीबद्ध करते हुए सूचना तंत्र एवं वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करते हुए जांच प्रारंभ की गई। मुखबिर सूचना से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अपचारी बालक उम्र 14 वर्ष को संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आरोपी ने उपरोक्त घटना दिनांक को श्री शनि दुर्गा मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी गई रकम को उसके घर में बनी अटारी से बरामद किया गया। अनूपपुर पुलिस के द्वारा कुछ घंटों में ही चोरी की घटना में पतासाजी व माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी थाना प्रभारी कोतवाली उनि संजय खलको, सउनि. नागेश सिंह, आसूचना संकलन आरक्षक प्रकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।