पांच हाथियों का समूह दो भागों में बटकर किसानो के फ़सलो को कर रहे है नुकसान
अनूपपुर
अनूपपुर जिले मेंपांच हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर, एफ, 357 बांका के बांस प्लांटेशन से निकलकर रात भर बांका गांव के 9 किसानो के खेतों में लगी धान एवं मक्का की फसलों को अपना आहार बनाते हुए तीसरे दिन दुधमनिया बीट के कक्ष क्रमांक आर, एफ, 357 में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम करने बाद बांका गांव में किसानों के खेतों से होते हुए पगना, ठेगरहा, गोबरी मुख्य मार्ग को पार कर वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर, एफ, 302 ठेगरहा के जंगल में ठहरने के बाद दो भाग में बटकर हाथी किसानों के फ़सलो को लगातार नुक़सान पहुँचा रहे हैं। गांव की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हाथियों को अपने इलाके से भागने की कोशिश में गिट्टी,पत्थर गुल्ला एवं अन्य खतरनाक सामग्रियों का निरंतर प्रयोग हाथियों पर कर रहे हैं जिससे हाथियों का समूह बीच-बीच में उत्तेजित होकर ग्रामीणो पर हमला करने का प्रयास करते हैं जिससे मानव एवं हाथियों के मध्य द्वंद्व की स्थिति बनी हुई है।
वनरक्षकों एवं परिक्षेत्र सहायकों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है। जिससे हाथियों की निगरानी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वन विभाग के कर्मचारियों की कमी के कारण निरंतर विचरण कर रहे हाथियों के समूह एवं हाथियों के द्वारा निरंतर किया जा रहे फसल हानि एवं अन्य तरह के नुकसान से मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान ग्रामीणों के मध्य द्वन्द के कारण कभी भी किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन सकती हैं।