जनपद अंतर्गत गांव में कांग्रेस करेगी सघन जनसंपर्क व बैठकों का आयोजन

 जनपद अंतर्गत गांव में कांग्रेस करेगी सघन जनसंपर्क व बैठकों का आयोजन


समाचार

एडवोकेट दीपा सिंह महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ भोपाल ने बताया कि विधानसभा अनूपपुर -87 जमुना बदरा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में सघन जनसम्पर्क एवं बैठक का आयोजन किया जाना हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार तय की गई हैं 30 सितंबर को पसला में 4 बजे, बिजौड़ी में 5 बजे, छुलकारी में 6 बजे, 1 अक्टूबर को कोलमी में 4 बजे, रक्शा में 5 बजे, फुनगा में 6 बजे, 2 अक्टूबर को मझगंवा 4 बजे, धनपुरी 5 बजे, धनगंवा 6 बजे, 3 अक्टूबर को बम्हनी 4 बजे, छिल्पा 6 बजे, 4 अक्टूबर को मौहरी 4 बजे, देवरी 6 बजे, 5 अक्टूबर को धनकुटा 4 बजे, पाली 6 बजे, 6 अक्टूबर को अमलई 4 बजे,  दैखल पयारी 6 बजे, कदमटोला 7 बजे कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ। ब्लॉक जमुना बदरा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता समय से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget