उर्दू अकादमी द्वारा चंद्रमौली शर्मा की स्मृति में प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन आज

उर्दू अकादमी द्वारा चंद्रमौली शर्मा की स्मृति में प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन आज 


अनूपपुर

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में ज़िला अदब गोशा, अनूपपुर के द्वारा सिलसिला एवं तलाशे जौहर के तहत महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रमौली शर्मा की स्मृति में स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन 7 सितंबर 2023 को दोपहर 3:00 बजे से संकल्प पैरा मेडिकल कालेज, अनूपपुर में ज़िला समन्वयक दीपक अग्रवाल के सहयोग से किया जाएगा। 

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के अनुसार उर्दू अकादमी द्वारा सिलसिला के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक एवं सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इस वर्ष ज़िलावार सिलसिला एवं तलाशे जौहर कार्यक्रम उन ज़िलों के दिवंगत रचनाकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किये गए हैं। अकादमी द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में अपने समन्वयकों के माध्यम से ऐसी हस्तियों के नाम ढूंढ कर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी का उन्नीसवां कार्यक्रम अनूपपुर में 7 सितम्बर को  आयोजित हो रहा है जिसमें अनूपपुर ज़िले के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, तहसीलों एवं बस्तियों के ऐसे स्थापित शायर एवं साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्हें अकादमी के मंचों पर प्रस्तुति का कम अवसर मिला है। 

अनूपपुर ज़िले के समन्वयक दीपक अग्रवाल ने बताया कि  सिलसिला एवं तलाशे जौहर के तहत स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा जिसकी शुरुआत में स्मृति प्रसंग के तहत अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार  जबलपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रमौली शर्मा "वैद्य जी" के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।  रचना पाठ में जो शायर एवं साहित्यकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे उनमें विशिष्ट आमंत्रित शायरों /साहित्यकारों के रूप में शहडोल के मशहूर शायर क़ासिम इलाहाबादी एवं कटनी के प्रसिद्ध शायर चंद्र किशोर श्रीवास्तव शामिल होंगे और स्थानीय शायरों /साहित्यकारों में  अजीत मिश्रा, गिरीश पटेल, पवन छिब्बर, सुधा शर्मा अनूपपुर, फैय्याज़ हसन जैतहरी, मो. यासीन खान, कैलाश पाटकर, एस.के. बोहरे, कोतमा, विजेन्द्र सोनी, रामनारायण पांडे, मीना सिंह, ललित दुबे (अनूपपुर) अविनाश अग्रवाल, अमरेन्द्र सिंह कोतमा, मधुकर चतुर्वेदी (अनूपपुर) आदि  शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। 

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने अनूपपुर के सभी कला एवं साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget