अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
अनूपपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ शाखा अनूपपुर की अध्यक्षा श्रीमती मीना सिंह के नेतृत्व में गणेश पूजन राधा अष्टमी, के उपलक्ष में राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी की झांकी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम अनूपपुर की समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्रीमती कुमकुम सिंह से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रज्ञा सिंह, श्रीमती माया सिंह श्रीमती निल्पी सिंह श्रीमती गीता सिंह श्रीमती रूही सिंह श्रीमती सरिता सिंह, सुश्री मनोरमा सिंह,श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती मनीषा सिंह मीना सिंह , सभी उपस्थित बहनों का श्रीमती मीना सिंह ने हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई सभी बहनों का आपसी प्रेम ,सौहार्द और संगठित प्रयास से ही कार्यक्रम सफल हुआ है । आभार प्रदर्शन के साथ आगामी कार्यक्रम की रूप रूपरेखा भी तैयार की गई।