श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के पर्यूषण पर्व की धूम
अनूपपुर/बिजुरी
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बिजुरी में जैन धर्म के महापर्व दसलक्षण धर्म आत्मशुद्धि के पर्व में जैन मंदिर बिजुरी में आज तीसरे दिवस पर्यूषण पर्व के अवसर पर जैन मंदिर बिजुरी में प्रातः पूजन अभिषेक विश्वशांति धारा , बच्चों की पाठशाला, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जैन संस्कृति श्रमण संस्थान सांगानेर जयपुर से पधारे बाल विद्वान भैया प्रियांशु द्वारा प्रवचन कर धर्म की गंगा बहाइ जा रही है बिजुरी का संपूर्ण जैन समाज आत्मशुद्धि के इस पर्व में आत्म अवलोकन के साथ 10 धर्म के सार को लेकर अपने कर्मों की निर्जरा करता है दसलक्षण धर्म में जिन दास धर्म की चर्चा होती है उनमें उत्तम क्षमा उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव,उत्तमशौच, उत्तम सत्य ,उत्तम तप, उत्तम त्याग ,उत्तम आकिंचन ,उत्तम ब्रह्मचर्य इन दस धर्म के सार तत्वों को मानकर अपने जीवन को आत्म शुद्धि के साथ जन्म मरण के बंधन से मुक्ति की ओर मोक्ष मार्ग की ओर प्रशस्त करता है जैन समाज विधि द्वारा विधि विधान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जा रहे हैं।