अज्ञात वाहन से टकराकर कुचलने से मादा चीतल की हुई मौत, वन विभाग ने की कार्रवाई

अज्ञात वाहन से टकराकर कुचलने से मादा चीतल की हुई मौत, वन विभाग ने की कार्रवाई


अनूपपुर

अनूपपुर वन परीक्षेत्र के जमुड़ी बीट अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य छीरापटपर में अज्ञात वाहन से टकराकर,बुरी तरह कुचल कर मादा चीतल की मौत हो जाने की सूचना राहगीरों द्वारा 100 डायल पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर मृत चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में ले  कानूनी कार्यवाही करते हुए मादा चीतल का अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परीक्षेंत अनूपपुर के जमुडी बीट अंतर्गत छीरापटपर में शहडोल से अमरकंटक जाने वाले मुख्य मार्ग पर अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने पर एक मादा चीतल की बुरी तरह कुचल जाने से स्थल पर मौत हो गई,मृत मादा चीतल के शव को देखते हुए राहगीरों द्वारा 100 डायल पुलिस को फोन से सूचना दिए जाने पर प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह,पायलट मनोज राठौर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत मादा चीतल के शव का अवलोकन करते हुए वन विभाग को सूचित किया जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर मादा चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए शुक्रवार की दोपहर कानूनी कार्यवाही के साथ मृत मादा चीतल का दाह संस्कार करते हुए जांच प्रारंभ की। ग्रामीण एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति रुचि रखने वाले संगठनों,व्यक्तियों द्वारा अनेको वार जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों से वन्यप्राणी चीतल बाहुल्य शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य जमुड़ी से राजेंद्रग्राम के लाघाटोला के मध्य एवं उमरगोहान से अमरकंटक पहुंचने के मध्य जहां से चीतल प्रजाति के वन्यप्राणी देर शाम से सुबह तक के जंगल से आहार की तलाश में गांव से लगे खेतों की ओर आने एवं सुबह होने के दौरान वापस वन क्षेत्र में जाते समय मध्य के स्थान को चिन्हित कर फेंसिंग वायर से फेंसिंग किए जाने की अपेक्षा किए जाने के बाद भी वर्तमान समय तक वन विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही न किए जाने के कारण आए दिन चीतल सहित अन्य वन्यप्राणी मौत के शिकार हो रहे हैं वहीं वन विभाग कागज में खानापूर्ति कर अपने दायित्व को निभाने में जुटा रहता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget