दबंगो ने बंद किया रास्ता, ग्रामीण रास्ता खुलवाने कलेक्टर से लगाई गुहार
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रौसरखार में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों को का सामना करना पड़ रहा हैं। समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग कि की गांव एक व्यक्ति ने आने-जाने के रास्ते को बंद कर दिया और गाली गलौज, मारपीट करता है, उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। ग्राम रौसरखार में आने-जाने वाले आम रास्ते को गांव के ही व्यक्ति लोधी सिंह पिता बिसाहू सिंह और विजय सिंह पिता लोधी सिंह ने कांटो, झाड़ियों से बंद कर दिया हैं। जिससे ग्रामीणों और मवेशियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह रास्ता पूर्वजों के समय से खुला था और सभी इससे आते-जाते थे। लेकिन कुछ दिनों से उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्णतः रास्ते को बन्द कर दिया गया हैं। वह रास्ते से गुजरने वाले से गाली-गलौज करता हैं और मारपीट करने की धमकी देता है। ग्रामवासियों ने थाना करनपठार में रिपोर्ट दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस के कहने पर रास्ता खोला गया था। लेकिन फिर से रास्ते को बंद कर दिया गया हैं। उन्होंने कलेक्टर से उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, ग्रामीणों की मांग के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।