दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुई वर्षा, जिले का नाम किया रोशन, लोगो ने दी शुभकामनाएं
शहड़ोल
शहड़ोल ज़िले की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी वर्षा पाण्डेय को मुम्बई में दादा साहेब इंडियन टेलिविज़न 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए और मेरे शहर के लिए बहुत गौरव व खुशी की बात है कि मुझे दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्षा 7 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं ये एक फैशनइस्टा वीएस फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर के साथ साथ चैरिटी शो भी कराती हैं। कई शहरों से नेशनल इंटरनेशनल विनर रही हूँ और अब म्यूज़िक एलबम हरियाणवी गाने पर भी नज़र आएंगी इन्हें द बेस्ट डायरेक्टर ऑफ ब्यूटी पेजेंट फ़ैशन मॉडल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला भी मिल चुका है वर्षा पाण्डेय को इस फ़ील्ड में कई अवार्ड मिले है, मगर इनके जीवन के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड बड़ी उपलब्धि है इनके मेहनत और लगन नए-नए आयाम हासिल करके अपने जिले व शहर का नाम रोशन करेंगी। एक बड़ा शो जबलपुर में अक्टूबर में होने वाला हैं जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है जिन लोगों भी जबलपुर के शो में भाग लेना है इस शो का हिस्सा बनना चाहते है तो वर्षा पाण्डेय से इस मोबाइल नंबर 88159 79104 पर बात करके अपनी जगह पहले से पक्का कर सकता हैं।