रेलवे अधिकारियों की सांठ-गांठ से कैंटीन संचालक बेच रहा सड़ा गला सामान, हो सकती हैं अप्रिय घटना

रेलवे अधिकारियों की सांठ-गांठ से कैंटीन संचालक बेच रहा सड़ा गला सामान, हो सकती हैं अप्रिय घटना


रेलवे अधिकारियों की कार्यप्रणाली एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है रेलवे स्टेशन में हर रोज हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है कहने को तो रेलवे अधिकारियों ने की नियम कानून बना रखे पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जिन नियमों को बनाया गया है क्या उन नियमों का पालन रेलवे स्टेशन पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी नहीं मानते उल्टा नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं गरीब ग्रामीणों को नियम कानून की धौंस दिखाते हैं रेलवे स्टेशन शहडोल में जिस तरह की भररेशाही चल रही है शहडोल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर आखिर कौन करेगा कार्यवाही..?

शहडोल

अंधेरे नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा ' की तर्ज पर चल रहा है शहडोल रेलवे स्टेशन यहां रेलवे का नियम कानून नहीं बल्कि  एक कथित पेटी कांट्रेक्टर विनोद सिंह का नियम कानून चलता है रेलवे स्टेशन के अधिकारी वही करते हैं जो कथित पेटी कांट्रेक्टर विनोद सिंह कहता है वहीं अगर शहडोल रेलवे स्टेशन के कैंटीन की बात करें तो रेलवे के नियम के अनुसार कुछ भी नहीं बिकता है बल्कि सडा गला सामान बेचा जाता है वहीं यात्रीयों द्वारा शिकायत भी की जाती है पर सुनने वाला कोई नहीं ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है एक यात्री ने कैंटीन से सामान खरीदा और सामान खराब निकला जिसकी शिकायत भी यात्री ने कैंटीन संचालक को बताया वही कैंटीन संचालक के द्वारा यात्री को ही दबंगई से धमकाया गया।

 *यह है पुरा मामला* 

कस्टमर यात्री संदीप कटारे ने रात्रि दिनांक 11 सितंबर 2023 को 12 बजकर 55 मिनट पर एक मजा फ्रूटी 10 रुपए वाला लिया जोकि प्रिंट रेट 10 रुपये था और 12 रुपये का दिया जिसमें कैंटीन संचालक ने कहा कि 2 रुपये ठंडा करने का लगता है यात्री ने कहा ठीक है 12 रुपए दिए फिर जैसे मजा में पाइप डाला तो तुरंत मजा में चीटी व कीड़े निकलने लगे जिसे देख कर दंग रह गया और उसने कैंटीन संचालक को कहा और दिखाया भी तो कैंटीन संचालक ने कहा कि हम तो पैक समान बेचते है हमको नही पता कि कहा से कैसे चीटी आ गई आप कॉम्पनि को बोलो मुझे नही और कैंटीन संचालक ने यात्री को भगाने लगा ।वहां के आस पास के लोगो ने वीडियो भी बनाई और वीडियो में कैंटीन संचालक की हरकत व यात्री की बात और मजा की चीटी किड़े की वीडियो बनाई और मीडिया को भेजी और मजा के और पैकेट काउंटर के नीचे छुपाने लगा।

 *कैंटीन संचालक ने कोतवाली पुलिस को धमका के भगा दिया* 

उतने में सिटी कोतवाली पुलिस भी वहां से गुजर रही रही थी तो यात्री ने आवाज दी तो पुलिस आई और सभी मामले को पुलिस को बताया गया फिर पुलिस देखना चाही तो कैंटीन संचालक ने दबंगई से कहा की आपकी पुलिस का यहाँ से कोई लेना देना नही है क्योंकि यह दुकान रेलवे में आती है आप आर पी एफ ,जीआरपी लेके आओ तब कुछ बताऊंगा आप यहां से जा सकते हो।

 *आरपीएफ से शिकायत पर कार्यवाही शुन्य* 

वहीं यात्री ने आरपीएफ शहडोल को सारी घटना की जानकारी दी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि शहडोल आरपीएफ ने कोई कार्यवाही कैंटीन संचालक पर नहीं की गई जो कई सवालों को जन्म देता है वहीं रेलवे स्टेशन के नियम कानून के अनुसार कैंटीन संचालक के द्वारा खुला आईटम नही बेचा जा सकता है सूत्रों से तो यह भी जानकारी मिली है की काउंटर से अवैध रूप से समोसा आलु बंडा चाय जैसे खुली चीज भी बिकती है और सुना है कि सिगरेट गुटका भी बिकता है और कैंटीन में जो जो चीजे बिकना चाहिए वह सब चीज बोर्ड में बस लिखी है लेकिन कुछ भी बिकता है वहीं मजा के पैकेट में कई प्रकार के दाग भी लगे हुए थे जैसे डेट तो ठीक थी ऐसा लग रहा था जैसे कई सालों से पैकेट रखे हुए थे और बेचा गया जिसकी वीडियो रेलवे के सभी बड़े अधिकारी को भेजा गया था ट्विटर के माध्यम से और शहडोल में रेलवे के सम्बंधित अधिकारी को भेजा गया और बिलासपुर डीआरएम को भी भेजा गया पर अभी तक कोई कार्यवाही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया।

 *जरा गंभीरता से सोचिए.....* 

जरा सोचिए शहडोल रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों के लिए अच्छी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कैंटीन का संचालक किया गया पर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों की लापरवाही के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं रेलवे स्टेशन की कैंटीन से सडागला समान बेचा जाता है पर न तो कोई कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाती है और न जांच वहीं यात्रीयों ने रेलवे अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि शहडोल रेलवे स्टेशन के कैंटीन संचालक पर कड़ी कार्यवाही कि जाए।

 *इनका कहना है* 

आपके द्वारा इस मामले की वीडियो व जानकारी मूझे दी गई है मैं जरूर जांच कराकर कार्यवाही करूँगा,और जो ट्वीट किया गया है ऊपर बड़े अधिकारियों को उनके द्वारा भी जांच चल रही है।

 *पंकज कुमार गुप्ता,सी एच आई,रेल विभाग शहडोल*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget