कोयला इंस्पेक्टर सी एल पटेल की गुंडागर्दी, दी माँ बहन की गाली व जान से मारने की धमकी

कोयला इंस्पेक्टर सी एल पटेल की गुंडागर्दी, दी माँ बहन की गाली व जान से मारने की धमकी

*शिकायत पर नही हुई कार्यवाही तो पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*


अनूपपुर

अनूपपुर कोतवाली थाना से लगभग 15 किलो मीटर दूर में  देवहरा चौकी के अंतर्गत अपराधियों को कानून का डर नही है अपराधियो द्वारा लगातार गाली गलौच लूटपाट मारपीट जान से मारने की धमकी दी जाती है मगर चौकी द्वारा कार्यवाही नही की जाती। चौकी देवहरा के अंतर्गत बुजुर्ग पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत किया है कि कुछ दिन पहले दिनांक 29 अगस्त 2023 को  बिसाहू लाल यादव अपने पट्टे की भूमि में मशीन ट्रेक्टर मजदूर लगवाकर अपने खेत में काम करा रहा था तभी अचानक गांव के कोयला इस्पेक्टर छोटे लाल पटेल जो रामपुर कोयला खदान में में पदस्थ हैं, अपने गुर्गों को लेकर खेत में घेराबंदी कर मां बहन की गन्दी गन्दी गाली देने लगे और गाली देने से बुजुर्ग मना किया तो छोटे लाल पटेल और उनके सहयोगी पवन पटेल, श्याम पटेल, कौशल पटेल, प्रीतम पटेल के द्वारा बिसाहू लाल यादव को घेर लिया गया और कहने लगे की इसी जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा किसी पता नही चलेगा और जान से मार कर फेक दूंगा किसी भी तरह से बिसाहू लाल यादव ने अपना जान बचाकर भागते भागते पुलिस चौकी देवहरा पहुंचा और उनके खिलाफ़ लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की, पर आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच हुई न कार्यवाही जिससे की उन सभी अपराधियों का हौसले बुलन्द हो रहे हैं, लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। चौकी देवहरा द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से पीड़ित बुजुर्ग पीड़ित ने लिखित शिकायत देकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्यांय की गुहार लगाई हैं। कि ऐसे लोगो के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए नही तो कभी भी पीड़ित व उसके परिवार के साथ अप्रिय घटना घट सकती हैं।

*सी एल पटेल का कारनामा*

सी एल पटेल धिरौल के निवासी है कई वर्षों से यह कॉलरी में अपनी सेवाएं दे रहे है वर्तमान में रामपुर कोयला खदान में कोयला इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं कुछ माह के बाद सेवानिवृत्त होने वाले है। सी एल पटेल का जलवा कॉलरी में बरकरार हैं इनकी यहाँ तूती बोलती हैं मजाल हैं कि इनके रहते सही काम हो जाये। सेवानिवृत्त के पहले जितना धन बटोरना चाहते है भरपूर कोशिश में लगे हैं उसके लिए भले ही गुंडागर्दी करनी पड़े। इनका खदान रामपुर में कुछ माह से कोयला चोरी को लेकर सुर्खियों में है। लगातार कोयला चोरी की घटना घर ट रही हैं, डंप कोयला, ट्रक से परिवहन किया जा रहा कोयला कई बार पुलिस जप्त कर चुकी हैं। बिना अधिकारियों कर्मचारियों की सह के कोयला चोरी होना नामुनकिन हैं। सूत्र बता रहे है कि जो कोयला चोरी होकर परिवहन हो रहा हैं उसमें कोयला इंस्पेक्टर सी एल पटेल का हाथ हैं इनके द्वारा सुरक्षा गार्ड के साथ सब एरिया मैनेजर तक साँठ गाँठ करके खदान से कोयला चोरी करवा रहे है। अगर इस मामले की सही सही जांच हो जाये तो सब कुछ साफ हो जाएगा। यहाँ तक कि खदान में जो बूम बैरियर लगा है इनके सह पर कोयला परिवहन करने वाले ट्रको से 500 पांच सौ रुपये एंट्री के नाम वसूला जा रहा हैं।नौकरी के बचे हुए शेष दिन काला पीला करके खूब धन बटोरना चाहते है जिससे पूरी जिंदगी इसी तरह ऐश से गुजरे, इनके रिश्तेदारो की अच्छी राजनैतिक पकड़ होने के कारण ये किसी से नही डरते सबको देख लेने की धमकी देते रहते है। सूत्र ये भी बताते है कि कोल माफिया के साथ साथ भू माफिया भी हैं। किसी और कि जमीनों पर गुंडों के दमपर कब्जा करना जमीनों में लाखो रुपया लगाकर करोड़ो का मुनाफा कमाकर किसी और बेच देना मुख्य व्यवसाय बन गया हैं। कहते है कि मैं सब को खरीद लूँगा सबको देख लूँगा।

*इनका कहना हैं*

बिसाहू लाल यादव शिकायत किया है तो मैं क्या कर सकता हूँ, मैं भी चौकी में शिकायत किया हूँ।

*सी एल पटेल कोयला इंसपेक्टर धिरौल*





Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget