भैस लूटने युवकों पर लगा आरोप, गुस्साए परिजन व कांग्रसियों ने थाना के सामने दरी बिछाकर किया विरोध
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत पुलिस ने लूट का आरोपी मानते हुए वार्ड 12 पसान के 4 आरोपियों को घर से उठाकर थाना जैतहरी लाकर बंद कर दिया। पुलिस ने इनके खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया। इन पर आरोप है कि एक पिकअप वाहन में भैंसों को लोड कर सतना ले जाने वाले चालक को रोक कर चोलना के पास रात में इन्होंने लूटपाट की हैं। इन्होंने 2 भैसों को लूट लिया है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी थाना में लाकर खड़ा किया है, जिसमें 2 भैंस भी हैं। आरोपियों को थाना में बंद करने के बाद आरोपियों की पत्नी मां व अन्य कई रिश्तेदार भी थाना पहुंच गए। पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने और पशु तस्करों को बचाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग करते हुए थाना में डट गए।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाना पहुंचे। पशु क्रूरता करने वाले पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बंद युवकों को छोड़ने व प्रस्तुत तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे। लोग न्याय की मांग करते हुए और पुलिस ने निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के खिलाफ थाना प्रांगण में ही आरोपियों के परिजन व युवा कांग्रेस जन दरी बिछाकर डेरा डाल दिया। गाड़ी के सामने लेट गई महिलाएं।
हंगामे की स्थिति देखकर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ और राजेंद्रग्राम अनूपपुर, चचाई, वेंकटनगर के थाना प्रभारी व बज्र वाहन में काफी संख्या में पुलिस बल किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बुला लिया। जब आरोपियों को जेल भेजने के लिए वाहन मे बैठाया गया, तब महिला परिजन गाड़ी के सामने लेटकर हंगामा करते रहे। जिसे महिला पुलिस ने नियंत्रित किया। घटना के संबंध में जहां पुलिस इसे 2 भैसों के लूट का मामला बता रही है। वही आरोपी बता रहे है कि पिकअप वाहन मे चालक के साथ कथित पिकअप वाहन में भी 6 भैंस जबरन ठूसकर लोड कर सतना ले जाया जा रहा था। पेंड्रा से पसान अपने घर लौट रहे आरोपी युवक जब चोलना के पास पिकअप को देखकर रोक कर थाना जानकारी दी उन्ही को पुलिस ने आरोपी बना दिया।