पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में

पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत  ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर पति ने धारदार हथियार से घर के अंदर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया घटना की जानकारी मृतिका की दो बच्चियों के स्कूल से घर आने पर देखने पर पता चलने बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी दल बल सहित घटनास्थल पर पहुँचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अनूपपुर भी मौके पर पहुँच मृतिका के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के फ्रीजर में रखवा कर सुबह डॉक्टरों की टीम से पी,एम,की कार्रवाई कराते  हुये परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की वही हत्या करने के बाद से पति फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है। 45 वर्षीय लेखन बाई पति समयलाल बैगा जो चटुवा गांव में रहते रहे हैं,पिछले दो माह से तबीयत खराब होने के कारण अपने मायके में बड़े पिता धनुषधारी बैगा के यहां रह रहे थे। मृतिका की दो पुत्री प्रतिदिन की तरह विद्यालय गई रही शाम को घर आने पर घर के अन्दर खटिया में मां लेखनबाई मृत स्थिति में पड़ी देखा जिसके शरीर में कई जगह चोट तथा खून निकल कर चारों तरफ गिर पड़ा है जिसकी जानकारी बच्चों ने नाना एवं अन्य को दी तब मृतिका के पिता एवं आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल को देखकर ग्राम पंचायत के सरपंच संजय गौंटिया को जानकारी दी गई। जाने पर सरपंच द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में थाना प्रभारी को घटना के संबंध में अवगत कराया था। घटना के बाद से आरोपी पति देर रात तक फरार रहा है,पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहा है,जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget