कंपनी के खिलाफ विरोध, रोजगार नही तो चुनाव का बहिष्कार, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कंपनी के खिलाफ विरोध, रोजगार नही तो चुनाव का बहिष्कार, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

अभी कुछ दिन पहले रक्शा व कोलमी के भूमि अधिग्रहित किसानों ने गांव में बैठक कर बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध दर्ज कराया उसके बाद कार्यवाही न होता देख सैकड़ो की संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुँच गए। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण किए जाने के 12 वर्ष बाद भी उसका उपयोग अधिग्रहण कर्ता द्वारा नहीं किये जाने पर ग्रमीणों ने भूमि वापस किये जाने की मांग कलेक्टर से की हैं। किसानों का कहना हैं कि भूमि पर भी उनका मालिकाना हक न होने से वह खेती भी नही कर पा रहे हैं और ना ही उनके बच्चों को रोजगार मिला हैं। साथ ही कहा कि उन्हें भूमि वापस नहीं मिलती तो विधानसभा चुनाव 2023 का करेंगे। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में न्यू जोन कंपनी ने बिजली उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण किए जाने के लगभग 12 वर्ष बाद भी अब तक किसानों को रोजगार नहीं दिए गया। जिसे लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपनी- अपनी भूमि वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भूमि पर भी उनका मालिकाना हक न होने से वह खेती भी नही कर पा रहे हैं और ना ही उनके बच्चों को रोजगार मिला। जब तक उन्हें जमीन वापस नहीं मिलती हैं तब तक विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करेंगे। स्थानीय ग्रामीण आदित्य राठौर ने बताया गया कि 2010 में ग्राम रक्सा तथा कोलमी में लगभग 1300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। ग्राम रक्सा व कोलमी में 1000 से अधिक मतदाताओं ने कहा कि हम 12 सालों से दर-दर भटक रहे हैं। कई बार खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह को भी ज्ञापन दिया, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर हम अब एक बार फिर 2023 चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget