ग्रामीणों ने सड़क, बिजली से परेशान होकर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
*सरकार के विकास के दावा खोखला साबित ग्राम पंचायत थानगांव के बैगाडेबरा का मामला*
अनूपपुर
ग्राम पंचायत की बसाहट के 50 वर्ष बाद भी आज तक बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शासन एवं प्रशासन के द्वारा नहीं हुआ। ऐसे में सरकार के विकास के दावों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता हैं। अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम बैगाडेबरा के नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को नायब तहसीलदार बिजुरी को ज्ञापन सौंप कर आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।बैगाडेबरा के ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गांव में ना तो सड़क पहुंच मार्ग है और ना ही विद्युत सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है। जिससे आज तक ग्रामीणों के यहां एंबुलेंस सहित आपातकालीन सेवायें यहा नहीं पहुंच पाती हैं। आवागमन के लिए ग्रामीणों को पगडंडी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है या तो फिर छत्तीसगढ़ से होते हुए बिजुरी और कोतमा आना पड़ता है। अधिकारियों से कई बार बताया लेकिन नहीं हुई कार्यवाही। ग्रामीणों इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले लेकिन कोई कार्यवाई हीं की गई। ग्रामीणों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बार ग्रामीणों ने यह तय कर लिया है कि जब तक गांव में बिजली और सड़क नहीं बन जाती तब तक हम किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को मतदान नहीं करेंगे।