स्कूलों में पुस्तक नहीं पहुँची, अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी, बच्चो का भविष्य अधर में
अनूपपुर
शिक्षा विभाग में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर आदेशित किया है कि कक्षा 01 से 04, 06, 07 व कक्षा 05, 08 की अर्धवार्षिक परीक्षा 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर समय सारिणी के अनुसार करवाये। जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी विद्यालयों के कक्षा 01 से 08 तक की पूरी पुस्तक विद्यालयो में नही पहुँच पाई हैं। पुस्तक के अभाव में छात्र पूरी पढ़ाई नही कर पाए हैं, कोर्स पूरा नही हो पाया है कोर्स ऐसे में विद्यार्थी अर्धवार्षिक परीक्षा कैसे दे सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र का तुगलकी फरमान लोगो के समझ से परे हैं। आधा सितंबर बीतने को हैं और पुस्तक बिना छात्र परेशान है कि कब पुस्तक आएगी तो कब पढ़ाई कर पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुस्तक भोपाल से ही नहीं आई है डिपो में ही नहीं है मतलब यह है कि राज्य शिक्षा केंद्र अपनी गलतियों को नहीं देख रहा है ऊपर से शिक्षकों के ऊपर जबरन का बोझ लाद दिया जाता है बिना पुस्तको के बिना पढ़ाई के परीक्षा लिया जाएगा तो बच्चों का रिजल्ट खराब होगा तो उसका ठीकरा सीधा शिक्षकों के ऊपर फूटेगा। इसी माह सीईओ ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया बिना उसकी बात सुने जबकि वह अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने जबलपुर गया हुआ था एप्लीकेशन था सभी शिक्षक बता रहे हैं लेकिन किसी की ना सुनते हुए को सीईओ ने उसे निलंबित कर दिया। पत्र में लेख किया गया हैं कि जो परीक्षा में प्रश्न पत्र आएंगे वो सब 30 सितंबर तक के पढ़ाये गए कोर्स से आएगा। अब ऐसे ने छात्र परीक्षा में क्या लिख पाएंगे। रिजल्ट खराब हो सकता हैं। पुस्तक विद्यालय में अभी तक क्यू किसकी लापरवाही से नही पहुँच पाया यह जांच का विषय हैं।