विद्यालय में नियम विरुद्ध रिश्तेदारों की भर्ती पर कलेक्टर से शिकायत, कार्यवाही नही तो करेंगे अनशन

विद्यालय में नियम विरुद्ध रिश्तेदारों की भर्ती पर कलेक्टर से शिकायत, कार्यवाही नही तो करेंगे अनशन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के देवगवां विद्यालय सहित संकुल अन्तर्गत संचालित विद्यालयों का नियम विरुद्ध भर्ती की गई है। जिसकी शिकायत अतिथि विद्यानों द्वारा कलेक्टर अनूपपुर को करते हुऐ, मामले पर कार्यवाई कि मांग किया गया है। उक्त शिकायत में उल्लेख किया गया है कि शासकीय प्राथमिक शाला जरहाटोला में नियमित शिक्षक तिलकधारी प्रजापति को शा० प्रा० विद्यालय राजाकछार में अटैच कर विद्यालय जरहाटोला में अतिथि शिक्षक कि भर्ती बिना विज्ञापन के नियम विरुद्ध तरीके से कर ली गई है। जबकि पूर्व में जरहाटोला विद्यालय में अतिथि शिक्षक कभी नहीं रखा गया, क्योंकि वहां पद रिक्त नहीं है। वहीं राजाकछार विद्यालय में पदस्थ अटैच शिक्षक रमाकांत पांडे को स्वास्थ्य का हवाला देकर संकुल प्रचार्य प्रजापति को राजा कछार विद्यालय में अटैच किया गया है। जबकि श्री पांडेय भी विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होते हैं। अतिथि शिक्षक भर्ती की आवश्यकता राजाकछार विद्यालय में थी। जिसके लिऐ प्रगति पाण्डेय द्वारा आवेदन किया गया था और वहाँ से उन्हे पावती भी मिली थी।लेकिन राजाकछार विद्यालय में अतिथी शिक्षक कि भर्ती न करते हुऐ, जिम्मेदारों ने जरहा टोला विद्यालय में उसी संकुल के प्राथमिक शिक्षक प्रभारी एवं सरईटोला के शिक्षक श्रीकांत मिश्रा के बहू की भर्ती करवा ली गई है। साथ ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय सरईटोला के प्रभारी श्रीकांत मिश्रा एवं संकुल प्रभारी साकिर के द्वारा पूर्व कार्यरत अतिथि शिक्षक रविन्द्र महरा को अन्यत्र विद्यालय में अटैच करवा कर, अपने विद्यालय में प्रभारी श्रीकांत मिश्रा कि बड़ी बहू की भर्ती गोपनीय ढंग से कर ली गई है। जो कि पूर्ण-रूपेण शासकीय नियमों के विरूद्ध है। इन सबके इतर संकुल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बेलियाबड़ी में भी जबरन अतिथि शिक्षक को हटाकर, वहां भी धांधली करते हुऐ। रिस्तेदार कि भर्ती कर ली गयी है। उक्त शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने जिला कलेक्टर से मामले कि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का मांग किया गया है, एवं शिकायत पर उचित जांच कार्यवाई नही कि स्थिती में शिकायतकर्ताओं ने अनशन में बैठने की बात कही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget