भाजपा के शासन में जिला मंत्री का सियासी रसूख दो-दो जॉब कार्ड से छान रहे मलाई

भाजपा के शासन में जिला मंत्री का सियासी रसूख दो-दो जॉब कार्ड से छान रहे मलाई


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी का मामला जहां अपने सियासी रसूख का इस्तेमाल करके भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री दुर्गा पटेल दो-दो जॉब कार्ड बनवाकर मलाई छान रही है।

*यह है मामला*

जिले के ग्राम पंचायत बम्हनी निवासी महिला कोटे से भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती दुर्गा पटेल के द्वारा पंचायत में दो-दो जॉब कार्ड जारी करवा कर रखा गया है जिसमें इनके द्वारा पिछले वर्षों से कई बार अपने खाते पर अवैध तरीके से मजदूरी की राशि प्राप्त करती चली आ रही हैं आज के डेट पर कोई भी सामान्य व्यक्ति ऑनलाइन दर्ज सभी प्रकार के दस्तावेज खंगाल कर साधारण आंखों से देख सकते हैं की शासन की जनहित वाली राशि कैसे बिना काम किए अवैध तरीके से अपनी राजनीतिक प्रतिभा का लाभ उठाते हुए चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

*यह रही जॉब कार्ड की जानकारी*

जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में जॉब कार्ड क्रमांक 423 जो मुखिया रहसधारी पटेल के नाम पर जारी किया गया है जिसमें उनके पुत्र राजेंद्र पटेल एवं दुर्गावती पटेल के नाम दर्ज है यह जॉब कार्ड उनके ससुर के नाम पर है जिसमें इनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक लिखा हुआ है।दूसरा जॉब कार्ड क्रमांक 423 बी राजेंद्र पटेल मुखिया के नाम पर जारी किया गया है जो उनके पति हैं इसमें भी दुर्गा पटेल के नाम से दर्ज है और इस दूसरे जॉब कार्ड में इनका बैंक अकाउंट बैंक आफ बडौदा दर्ज है और कई बार इनके द्वारा उक्त दोनों खातों में दोनों जॉब कार्ड से लगातार अवैध रूप से शासन की राशि को दुरुपयोग करते हुए लाभ प्राप्त किया गया है कुल मिलाकर दोनों जॉब कार्ड में जितने भी सदस्य हैं सभी के द्वारा अवैध तरीके से फर्जी जॉब कार्ड भरवा कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है उनके ससुर भी रहसधारी पटेल तहसील में स्टांप विक्रेता है जो इतने चमत्कारी है के दो-दो जगह मजदूरी करके खाते में पैसा प्राप्त कर रहे हैं।

*सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे पदाधिकारी*

आयतित नेता बैक सपोर्ट और चापलूसी के दम पर भारतीय जनता पार्टी की मेन कमेटी में कुछ महीना में ही बड़ा वायदा प्राप्त कर लिए और भाजपा की जिला मंत्री बन गए और फिर क्या इसी राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर दो दो जॉब कार्ड बनवा करके दोनों हाथों से मलाई खाने लगे इनके द्वारा बकाया दे हजारों रुपए की राशि फर्जी तरीके से खाते में प्राप्त किया गया और शासन को चूना लगाया गया जब भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ही सरकार के साख पर बट्टा लगाने का काम करेंगे तो ऐसे में जनता इनकी सरकार को पुनः चुनने का काम क्यों करेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget