प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने के संबंध वकीलों ने पीएम, सीएम के नाम सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/राजेंदग्राम
अनूपपुर जिले के अभिभाषक संघ राजेंद्र ग्राम द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौपा गया है सौफे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा वर्ष 2018-19 में वकील पंचायत के माध्यम से पूर्ण आश्वासन दिया गया था कि मध्य प्रदेश के अधिवक्ताओं के संरक्षण हेतु अति शीघ्र एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने का विश्वास दिलाया गया था लेकिन आज दिनांक तक एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में कोई प्रभावी कदम उठाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिससे समस्त अधिवक्ताओं में असंतोष है। आज दिनांक को पुन: अवगत कराया जाता है कि अतिशीघ्र एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।