जश्न के साथ मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी पर्व, निकाला गया जुलूस
अनूपपुर
ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व अनूपपुर मे बड़े ही जश्न के साथ मनाया गया । जिसको लेकर बड़ी तैयारी की गई थी, पूरे शहर को विभिन्न रंग बिरंगे तरीके से सजाया गया था, ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस वार्ड क्रमांक मस्जिद मोहल्ले से शुरू हुआ जो स्टेशन चौराहा से थाना चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, जहां बस स्टैंड कमेटी द्वारा जुलूस का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया था, जुलूस में शहर के हजारों मुस्लिम अकीदतमंदों ने जोश खरोश से हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे भी दिखाई दिए. जुलूस में चल रहे अकीदतमंद नाते ए पाक गुनगुनाते रहे. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। हाजी एहसान उल हक ने बताया कि इस दिन इस्लाम धर्म के सबसे पहले और आखिरी नबी ए पाक तशरीफ़ लाये। पैगम्बर ए इस्लाम ने हमेशा एकता, शांति, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया है। पैगम्बर मोहम्मद का फरमान है कि हमेशा अपने मुल्क और मुल्क के लोगों से मोहब्बत के साथ रहो, किसी को कोई तकलीफ मत दो। इस कड़ी में मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इसके साथ ही वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं जुलूस में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिशाल भी देखने को मिली।
*जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल*
जिला मुख्यालय अनूपपुर मे निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह .इस्तकबाल किया नगर के विभिन्न चाक चौराहे पर किया गया , इस दौरान, मो इब्राहिम तिगाला, हाजी एहसान उल हक, हाजी शमसुद्दीन, हाजी अब्दुल रज्जाक, मो हामिद, मो इलियास मंसूरी, मो जावेद, मो इजहार, मो कैश, मो तामरेज, मो अनीश तिगाला, मो इसराइल राठौर, मोहम्मद रिजवान, मो अरसूल, मो शेखावत, मो रिजवान, मो अनस, , मोहम्मद रशीद मंसूरी, मो साबिर, मो तामरेज, मो शाहिद, मो सुजान, मो अक्कू, मो अफसर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।