आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण 


अनूपपुर 

कोतमा अनुभाग अंतर्गत प्राथमिक स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम भेड़वाटोला का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक शाला भेड़वाटाला के शैक्षणिक कार्य की सराहना की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां की व्यवस्थाओं को सराहते हुए इसे मॉडल आंगनबाड़ी निरूपित किया। प्राथमिक शाला भेड़वाटोला के छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए कलेक्टर ने उनसे शैक्षणिक जानकारी ली। कलेक्टर के प्रश्‍नों का जवाब विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। जिस पर उन्होंने शिक्षक के शैक्षणिक कार्य की तारीफ की। कलेक्टर ने मौके पर प्राथमिक स्कूल भेड़वाटोला के नवीन भवन के निर्माणाधीन कार्यों का भी जायजा लिया तथा कार्य को पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। प्राथमिक शाला के अध्ययनरत बच्चों को सामान्य ज्ञान की अभिवृद्धि के लिए आवश्‍यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने शिक्षक को निर्देश दिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget