26 व 27 को ट्रांसफार्मर में पोस्ट मानसून मेटेनेंस सुधार हेतु 10 घंटे बिजली रहेगी बंद

26 व 27 को ट्रांसफार्मर में पोस्ट मानसून मेटेनेंस सुधार हेतु 10 घंटे बिजली रहेगी बंद


अनूपपुर/कोतमा

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र कोतमा के कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि उप संभाग कोतमा अंतर्गत 132 के व्ही उप केंद्र में स्थापित 132/ 33 के व्ही  40 मेगावाट  बीपीएल मेक ट्रांसफॉर्मर में पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है । जिसके लिए दस मेगावाट लोड रिलीव की आवश्यकता है । जिस कारण कोतमा वितलण केन्द्र के निकलने वाली समस्त लाईनो की सप्लाई बंद रहेगी ।उनहोने बताया कि 26 एवं 27 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 तक विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा । कर की आवश्यकता को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विद्युत मंडल ने खेद व्यक्त किया है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget